पृथ्वी बचाओ जीवन बचाओ अभियान के लिए 200 देश की नंगे पांव यात्रा कासंकल्प

 



नमस्कार मित्रों में संदीप सिंह सम्राट आप सभी के चरणों में प्रणाम करता हूं आप सभी जानते हैं कि मेरा मकसद धरती बचाओ जीवन बचाओ अभियान की तरफ में आगे बढ़ रहा हूं और एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए हमने यह फैसला किया है कि मैं अकेला धरती के 200 देश की पैदल नंगे पांव यात्रा करूंगा और धरती के प्रत्येक व्यक्ति तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास करूंगा।यह इतना आसान और सरल कार्य नहीं है जितना कि आपको लगता है इस कार्य को करने के के पीछे हमारा मकसद स्पष्ट है की प्रकृति के प्रति जागरूकता फैलाना संपूर्ण विश्व में शांति स्थापित करने के लिए विश्व संसद का प्रचार करना धरती पर मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए, धरती पर रहने वाले सभी मनुष्यों के सुखद और स्वस्थ जीवन की कामना के लिए, मानव समाज को अपराध मुक्त करने के लिए, आज विश्व भर में हो रहे महिलाओं के साथ अत्याचार को खत्म करने के लिए, गरीबी भुखमरी बेरोजगारी जैसी समस्याओं का अंत करने के लिए संपूर्ण धरती पर एक मानव समाज की स्थापना का संदेश देने के लिए हम यह यात्रा करना चाहते हैं। हमारा मकसद है धरती पर शांति स्थापित करना और विश्व की सभी वैश्विक समस्याओं का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान करना और धरती पर जीवन को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना मानवता की पुनः स्थापना करना ताकि मनुष्य अपना जीवन शांतिपूर्ण तरीके से जी सके । मनुष्य के साथ-साथ विश्व के प्रत्येक जीव को संरक्षण प्रदान करना ताकि वह अपने जीवन में विकास कर सके । आज धरती पर जीवन खतरे में है अगर हमने अब प्रयास नहीं किया तो आने वाला समय हम सबके लिए विनाश का कारण होगा हम सबको मिलकर इस विनाश को रोकना है और यही हमारा मकसद है कि हम लोगों में जागरूकता फैलाएं ताकि लोगों को वास्तविक समस्या का पता चले कि हमारे जीवन की वास्तविक समस्याएं क्या-क्या है और इन समस्याओं का क्या-क्या समाधान है यही हमारी इस यात्रा का एकमात्र मकसद है हम यह यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से सभी देशों के संविधान का सम्मान करते हुए सभी धर्म का सम्मान करते हुए मानवता का मार्ग अपनाते हुए और सभी देशों की सरकारों से अनुमति लेकर ही हम यह यात्रा करेंगे। हमने संयुक्त राष्ट्र संघ को इस यात्रा के बारे में जानकारी देने के लिए और उनसे सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए अनुरोध किया है और हमने उन्हें मिल के द्वारा सूचित किया है इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण विश्व स्तर की संस्थाएं जैसे WWF – World Wide Fund for Nature,Greenpeace International,Earth Day Network (EDN),IUCN – International Union for Conservation of Nature,Global Citizen Organization,United Nations Global Compact,Rotary International / Lions International,Red Cross / Red Crescent Movement

इन सभी संस्थाओं से हमने प्रमाण पत्र की मांग की है ताकि वह हमें प्रमाण पत्र दें और साथ में जरूरी सहयोग भी प्रदान करें। हमने भारत सरकार से भी यह अनुरोध किया है कि वह भी हमें इस यात्रा की अनुमति प्रदान करें और साथ में जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट है वह भी हमने तैयार करना प्रारंभ कर दिया है बहुत जल्द हम दूसरे देशों की एंबेसी से वीजा के लिए अप्लाई करेंगे हम चाहते हैं कि पहले हमें विश्व स्तर की संस्थाओं से सर्टिफिकेट मिल जाए ताकि हमें दूसरे देशों का वीजा मिलने में आसानी हो। इस यात्रा के लिए हमने एक निश्चित समय तय किया है अगर सभी देशों की ओर विश्व स्तर की संस्थाओं की मंजूरी मिल जाती है और प्रकृति की दया से सब कुछ ठीक रहता है तो हम 1 मार्च 2026 से अपनी यह यात्रा भारत के राज्य राजस्थान के जोधपुर से प्रारंभ करने का हमारा संकल्प है और हम जोधपुर से दिल्ली के रास्ते वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान में प्रवेश करेंगे पाकिस्तान से अफगानिस्तान फिर ईरान से होते हुए हम अपनी यात्रा आगे जारी करेंगे। यात्रा का पूरा विवरण बहुत जल्द आप सभी के सामने होगा और जैसे ही हमें अनुमति मिलती है हम आपको बताते रहेंगे। हमारा आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी इस मुहिम में हमारा साथ दें और जितनी ज्यादा हो सके हमें मदद करें क्योंकि आज आपका साथ ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है हमारी ताकत बनी है और हमें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित कीजिए इस यात्रा करने का हमारा कोई निजी स्वार्थ नहीं है हम दुनिया में शांति स्थापित करना चाहते हैं यही हमारा एकमात्र मकसद है। 

आप अधिक जानकारी के लिए हमारी पुस्तक अमेजॉन पर क्रिएशन आफ ए वर्ल्ड पार्लियामेंट (विश्व संसद का निर्माण) नाम से सर्च कर सकते हैं या आप अमेजॉन पर संदीप सिंह सम्राट नाम सर्च करके भी आप हमारी पुस्तक प्राप्त कर सकते हैं उसके बाद फैसला कीजिए कि आपको हमारी मदद करनी चाहिए या नहीं करनी चाहिए। हमारा आपसे अनुरोध है कि इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने में हमारी मदद कीजिए और हो सके तो कुछ आर्थिक सहायता भी कीजिए नीचे हम लिंक दे रहे हैं आप हमसे कांटेक्ट कर सकते हैं और कुछ मदद करना चाहे तो भी आप कर सकते हैं 

Contact-:https://youtube.com/@samrat1990sandeep?si=HgmAISSVffUNlf1M

https://theonemindtheory.blogspot.com/2025/12/save-earth-save-life-campaign.html

https://consciousnessphilosophy.blogspot.com/2025/12/blog-post_47.html

 Mail-:sssamrat368@gmail.com

WhatsApp-:https://chat.whatsapp.com/Kne2G6DHFXG03TodZnlunq

आप आर्थिक मदद करना चाहे तो भी कर सकते हैं इन लिंक पर लेकिन ध्यान रहे आप आर्थिक मदद करने के बाद स्क्रीनशॉट हमारे व्हाट्सएप लिंक पर जरूर शेयर करें क्योंकि यह मदद बाकी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हो सकती है और हम इस मदद को सार्वजनिक तौर पर पब्लिश करेंगे ताकि दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिल सके।

🚫 नोट -यह सब पैसा कमाने के लिए नहीं है पैसा कमाने के और भी बहुत सारे रास्ते हैं लेकिन इस धरती को बचाने के लिए, प्रकृति को बचाने के लिए, इस धरती पर जीवन को बचाने के लिए और मानवता को बचाने के लिए यह आखरी रास्ता है और आखिरी प्रयास है हमारा सहयोग कीजिए और ज्यादा से ज्यादा मदद कीजिए। आप हमारी पुस्तक अमेजॉन पर संदीप सिंह सम्राट सर्च करके देख सकते हैं हमारी किताब का नाम है विश्व संसद का निर्माण।

Paypal- sssamrat368@gmail.com

Revolut-https://revolut.com/referral/?referral-code=sssamrat368rccz

Wise-https://wise.com/pay/me/sandeeps5078

Western Union- sssamrat368@gmail.com

Remitly- sssamrat368@gmail.com

Western Union- sssamrat368@gmail.com

OFX- sssamrat368@gmail.com

Phonepe-sa

ndeepcharan235@ybl




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने